नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट करके बापू को नमन किया. पीएम मोदी ने लिखा कि हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. आज लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है, इस मौके पर पीएम ने उन्हें नमन किया. ट्वीट कर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे.  उन्होंने सादगी को महत्व दिया और हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए जीया.  हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं.