हरिओम श्रीवास बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे वजनी बच्चे का जन्म हुआ है. और ये सिजेरियन से नहीं बल्कि सामान्य प्रसव से हुआ है. प्रसूता ने बिलासपुर के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का वजन 5 किलो 300 ग्राम है. डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसूता की ये पांचवीं संतान है.

बिलासपुर जिले के मल्हार क्षेत्र के गांव चकरबेड़ा निवासी हेमलता बंजारे (32) को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने सामान्य प्रसव कराया. सुरक्षित डिलीवरी के बाद प्रसूता और नवजात दोनों को वॉर्ड में शिफ्त किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सामान्य डिलीविरी में में नवजात का वजन तीन से साढ़े तीन किलो रहता है.

बीपी, डायबिटीज और मोटापे की शिकायत पर वजनी बच्चे का जन्म

डॉ. अनामिका अग्रवाल ने बताया कि नॉर्मली नवजात का वजन 2.5 से चार किलो के बीच होता है. नवजात का वजन ज्यादा होना मां पर निर्भर करता है. जिन महिलाओं को बीपी, डायबिटीज और मोटापे की शिकायत होती है, उनके वजनी बच्चे होने की संभावना रहती है.