कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात ओमती थाना इलाके के उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में एक बुजुर्ग के सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी मची हुई है।

‘कहीं देर ना हो जाए…’ जेल में कैदी से मिलने आए युवकों ने रील्स बनाकर किया वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, Video

जानकारी के मुताबिक, उड़िया मोहल्ला के पुराने वेयरहाउस के पास एक बुजुर्ग की खून से लथपथ शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान 55 साल के संपत लाल यादव के रूप में हुई। बुजुर्ग की हत्या किसने और किन हालातों में की इसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वारदात के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के द्वारा जांच की जा रही है।

निकाय उपचुनाव में BJP की 5 सीटों पर जीत: कांग्रेस के खाते में आई एक सीट, BJP नेता बोले- यह सामान्य जीत नहीं…

बुजुर्ग के शव के पास एक भारी पत्थर भी मिला है। जिसमें खून लगा हुआ है। शहर में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश है। और वे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उड़िया मोहल्ला ओमती और बेलबाग थानों की सीमाओं से लगा हुआ है। लिहाजा दोनों ही थानों की पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वारदात की गुत्थी सुलझाने की कवायद में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि वारदात के कुछ घंटे पहले ही मौके पर किसी के जन्मदिन का जश्न भी मनाया गया था। लिहाजा पुलिस इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m