मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा गुरुवार को एक साल की हो गई. अनायरा के जन्मदिन का सेलिब्रेशन जोरदार तरीके से मनाया गया.
पिता कपिल शर्मा ने बेटी के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें अनायरा पिंक ड्रेस में किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अनायरा कपिल की मां के साथ खेलती, केक खाती और मां के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही है.
कपिल शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,”हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. गिन्नी और कपिल.” इसके साथ ही कपिल ने हैशटैग के साथ हैप्पी बर्थडे अनायरा भी लिखा. बेटी के जन्मदिन के मौके पर गिन्नी, कपिल और उनकी मां काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. इन टी-शर्ट पर ‘अनायरा टर्न्स वन’ लिखा है.
‘PATA NAHI JI KONSA NASHA KARTA HAI’ गाने पर किया धांसू डांस, 2.मिनट 24 सैकेंड हो तो जरूर देखे Video