रायपुर। सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बर्थडे सेलिब्रेशन करना यूथ कांग्रेस के नेताओं को महंगा पड़ गया. रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर केक काटने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता बीती रात रायपुर के सुंदर नगर चौके के पास बीच सड़क पर बर्थडे मना रहे थे। इस दौरान सड़क जाम कर आतिशबाजी और केक काटने पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

मामले में सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने बताया कि सड़क पर जन्मदिन मना रहे लोगों के खिलाफ मुख्य मार्ग को बाधित करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए थे. कोर्ट की इस फटकार के बाद रायपुर पुलिस ने ऐसे मामलों में सख्ती दिखाई है.