रायपुर- राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राममंदिर में रामनवमी का पर्व कल धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिर परिसर को भव्य रूप में सजाया गया है. इससे पहले आज मंदिर परिसर रामचरित मानस पाठ का आयोजन हो रहा है. आज सुबह 9 बजे शुरू हुआ पाठ कल सुबह 9 बजे खत्म होगा. उसके बाद भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

आज बड़ी संख्या के श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे. राम मंदिर के पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि आज सवेरे 9 बजे से भगवान राम के जन्मदिवस के पूर्व रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ हुआ है और परंपरा अनुसार 24 घंटे का पाठ होगा.

रविवार सुबह 9 बजे तक पाठ चलेगा. उसके बाद उस पाठ की पूर्णाहुति होगी और भगवान का जन्मोत्सव कल ठीक दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर में मनाया जाएगा. जिसमें भगवान के जन्मोत्सव के बाद अभिषेक होगा. सारा समाज और भक्त मिलकर बधाइयां गाएंगे. उसके बाद भंडारा का आयोजन होगा.

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शाम को विशेष प्रकार की महाआरती होगी.सूर्यास्त के बाद 9 हजार दीपकों से जन्मोत्सव की पूर्णाहुति होगी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार भक्त बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन के लिए आएंगे. इस कारण मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई है.