मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का आज जन्मदिन है और वो 31 साल की हो गईं हैं, स्वरा भास्कर बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन उनकी चर्चा उनके काम से ज्यादा उनके विवादित बयानों को लेकर होती है. वो कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. स्वरा भास्कर आखिरी बार फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आईं थीं, फिल्म पिछले साल यानी 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसा सीन दिया था जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा हुई थी.
https://www.instagram.com/p/Bu1GMR_nRVq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा पर एक मास्टरबेशन सीन फिल्माया गया था और उनके इस सीन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इस सीन को फिल्माने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें पॉर्न स्टार तक कह दिया गया था.
https://www.instagram.com/p/BsINPkTH5fd/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अक्सर देती हैं विवादित बयान
स्वरा ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के बाद भी उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को खुला खत लिखा था. इस खत में स्वरा ने लिखा कि अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गई थी और फिल्म के सभी किरदारों ने दिल जीत लिया लेकिन पूरी फिल्म में एक चीज से दुख हुआ वो था जौहर. उन्होंने कहा कि फिल्म में महिलाओं को वजाइना के तौर पर सीमित कर दिया गया है। महिलाएं चलती फिरती वजाइना नहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/BqK8V8flxRV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
स्वरा भास्कर अक्सर केंद्र सरकार पर हमला बोलती हैं. स्वरा ने कुछ समय पहले विवादित बयान देते हुए कहा था कि इस देश में महात्मा गांधी जैसे एक महान शख्स की हत्या हुई उस वक्त भी कई लोगों ने इसका जश्न मनाया. वो आज सत्ता में हैं क्या आप उनको जेल में डाल देंगे.
https://www.instagram.com/p/Bj4PCc5lcdT/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
बता दें कि स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता भारतीय नेवी में ऑफिसर रहे हैं जबकि उनकी मां जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सिनेमा स्टडीज की प्रोफेसर हैं. स्वरा फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम करती हैं. वो फिल्म तनु वेड्स मनु, रांझणा, सबकी बजेगी बैंड, मछली जल की रानी है, प्रेम रतन धन पायो, गुजारिश और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BcVUxrbHwFZ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet