रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे. लेकिन एग्जिट पोल की माने तो बिहार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बन रही है. और बिहार के बाजीगर बनकर उभर रहे हैं तेजस्वी यादव. वही तेजस्वी यादव जो 10वीं फेल हैं, लेकिन चुनाव में मेरिट के साथ पास होते दिख रहे हैं. वही तेजस्वी जो क्रिकेट मैदान में नहीं चले, लेकिन राजनीति के सितारे बन गए हैं. अगर एग्जिट पोल के अनुसार कल परिणाम रहे तो संभव है कि तेजस्वी यादव बिहार के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनेंगे ! आज बिहार के इस सबसे युवा नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन है.

आइये जानते हैं लालू के लाल की कहानी….

कौन हैं तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटा तेजस्वी यादव का जन्म आज ही के दिन 9 नवंबर 1989 को बिहार के पटना में हुआ था. पढ़ाई छोड़ क्रिकेटर बनने का सपना पाले तेजस्वी आगे बढ़ते रहे, लेकिन पिता के जेल के बाद राजनीतिक विरासत को संभालने में लग गए. और 2015 में बिहार के राघोपुर सीट से चुनाव लड़े, विधायक बने. तब तेजस्वी महज 26 साल के थे. विधायक बनने के साथ तेजस्वी जेडीयू-राजद गठबंधन में देश में सबसे कम उम्र के उपमुख्यमंत्री बने. गठबंधन टूटने के बाद वे बिहार विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष बने.

पढ़ाई में फेल, क्रिकेटर भी नहीं बन पाए

तेजस्वी यादव ने डीपीएस आरकेपुरम (दिल्ली) से पढ़ाई की है. लेकिन पढ़ाई में सफल नहीं रहे. उन्होंने 10वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी. 10वीं फेल तेजस्वी क्रिकेट के शौकीन हैं. वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहते थे. लेकिन वे अपना यह सपना पूरा नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने प्रथम श्रेणी के साथ ही आईपीएल के मैच जरूर खेले. उन्होंने क्रिकेट का शौक मेयो कॉलेज अजमेर में पूरा किया. तेजस्वी वर्ष 2005 से 08 के मध्य कई बार पब्लिक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए मेयो कॉलेज के मैदान पर उतर चुके हैं. तेजस्वी विकेटकीपर के साथ-साथ मीडियम पेस बॉलर भी रहे हैं. वे लेग और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. तेजस्वी आईपीएल के वर्ष 2008, 09, 2011 और 2012 संस्करण में देहली डेयर डेविल्स की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के तीन मैच में सिर्फ तीन रन ही बनाए थे.

सबसे युवा सीएम होंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव अगर बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो वो राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. बिहार में इससे पहले सतीश प्रसाद सिंह सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने महज 32 साल की उम्र में जनवरी 1968 को सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके बाद जगन्नाथ मिश्रा का नंबर आता है. वे 38 साल की उम्र में अप्रैल 1975 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

देश के सबसे युवा सीएम बने थे हसन

दिलचस्प तथ्य यह है कि तेजस्वी यादव के सीएम बनने के बावजूद वो देश के सबसे कम उम्र के सीएम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. यह रिकॉर्ड पुंडुचेरी के हसन फारूख के नाम है. फारूख 1967 में महज 29 साल की उम्र में सीएम बने थे.