नई दिल्ली. दिल्ली के संत नगर की इलाके में दिवाली के दिन एक समूह ने जबरन Biryani की दुकान बंद कराई. समूह के सदस्यों ने दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके धर्म को लेकर भला बुरा कहा. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद बुराडी पुलिस ने शनिवार को घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए धार्मिक सद्भभाव बिगाड़ने की धारा में FIR दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक संत नगर में आलिम की Biryani की दुकान है. आलिम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम दुकान पर तीन नौकर एजाज, भूरा और जाकिर मौजूद थे. इसी दौरान एक समूह में आठ दस युवक आए. उन्होंने तीनों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. साथ ही दिवाली के दिन मांसाहार की दुकान खोलने पर भला बुरा कहा. समूह में से एक युवक वीडियो भी बना रहा था. वीडियो में धमकी से डरकर एजाज, भूरा और जाकिर दुकान के बाहर पड़े बर्तन समेट कर अंदर रखते नजर आए. करीब पांच मिनट तक यह प्रक्रिया चली.
शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई. आलिम ने बताया कि घटना के वक्त आसपास के दुकानदार लक्ष्मी पूजा करने में व्यस्त थे और इसी की फायदा युवकों ने उठाया. जैसे ही आसपास के दुकानदारों के इस धमकी के विषय में जानकारी हुई वे तुरंत आलिम के समर्थन में उसकी दुकान के आगे जमा होने लगे. इसके बाद दुकान बंद कराने वाले युवक फरार हो गये. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, इसलिए वो वीडियो हम इस खबर में पोस्ट नहीं कर रहे है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक