दिल्ली. दिवाली की रात सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद राजधानी में खूब पटाखे फूटे. हालांकि पूरी दिल्ली से कम से कम सैकड़ों लोगों को अदालत के आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया. वहीं दिल्ली के ही सरिता विहार से ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. यहां की पुलिस स्टेशन में एक ऐसा मामला दर्ज किया गया है जो बेहद अजीबोगरीब है.
पुलिस के अनुसार एक शख्स का पालतू कुत्ता रात में पटाखों की शोर से नींद से जाग गया, इसी से नाराज होकर उस शख्स ने पुलिस ने मामला दर्ज करवा दिया. उसने अपनी शिकायत में बताया कि दिवाली की रात खूब पटाखे फूटे जिसके कारण शोर से उसका घरेलू कुत्ता जाग गया साथ ही उसके घरवालों को भी काफी दिक्कतें आईं.
शिकायतकर्ता की उम्र 16 साल बताई जा रही है. पुलिस ने उसके कहे अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और इसकी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मदनपुर खादर में रहने वाले 16 वर्षीय लड़के ने बताया कि वह 10वीं कक्षा का छात्र है. दिवाली की रात में लगभग साढ़े 9 बजे उसे पटाखों की खूब तेज आवाजें सुनाई दे रही थी.
पटाखों के शोरगुल से ना सिर्फ उसके परिवारवालों को दिक्कतें आई बल्कि उसका छोटा कुत्ता भी आवाज से सहम गया. इसके बाद लड़के ने घर से बाहर निकलकर देखा कि कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, तो उसने उनके खिलाफ पुलिस में जाने का मन बना लिया.