दिल्ली। दुनिया में ऐसे सनकी लोग भरे हैं कि उनके कारनामे चटखारे लेकर पूरी दुनियाभर में पढ़े जाते हैं। ऐसे ही एक सज्जन का कारनामा इन दिनों चर्चा में है।

दरअसल दक्षिण कोरिया में एक शख्स को काफी मात्रा में नगदी मिली थी, जो भारत की करेंसी के हिसाब से करीब 14 लाख रुपये थी। दुनिया के कई देशों की तरह कोरिया में भी कोरोना का प्रकोप काफी फैला हुआ है। इन नोटों से संक्रमण न फैले इसके लिए इस शख्स के दिमाग में ऐसा क्रिएटिव आइडिया आया कि उसने लाखों रूपये सत्यानाश कर दिये। इस शख्स ने पहले सारे नोट वॉशिंग मशीन में डाले और उसे धुल दिया।

उसने सोचा कि ऐसा करने पर अगर नोट में कोरोना वायरस होगा तो वो खत्म हो जाएगा लेकिन पूरा मामला उल्टा पढ़ गया। सारे नोट गीले हो चुके थे। अब इस शख्स के दिमाग में दूसरा आइडिया आया। उसने नोट को सुखाने का प्लान बनाया, वो भी माइक्रोवेव ओवन में। रही सही कसर ओवन ने पूरी कर दी, जो नोट धुलाई में बच गए थे वो ओवन में जल गए। जब तक ये शख्स नोट निकालता तब तक लाखों के नोट ये सज्जन जला चुके थे। वैसे बैंक ने इनके कुछ सही सलामत बचे नोटों के बदले नए नोट दे दिये लेकिन इस शख्स को लाखों रूपये का नुकसान हो चुका था।