दिल्ली। इन दिनों भाजपा के नेता और उनकी सरकार में मंत्री पता नहीं क्यों एक से बढ़कर एक उल्टे सीधे बयानों की झड़ी लगाए हुए हैं। इस कड़ी में एक और मंत्री जी का नाम जुड़ गया है।
दरअसल, यूपी की योगी सरकार में जेल मंत्री हैं। जय प्रताप सिंह जैकी। मंत्री जी ने एक सभा में ऐसा बयान दिया जिससे लोग उनके साथ साथ सरकार की भी खिल्ली उड़ाने में लग गए हैं। मंत्री जी ने कहा कि मैं एक मंत्री हूं। मेरे पास एक निजी सचिव होता है। स्टाफ होता है। जेल मुझे थोड़ी न चलानी है। इसके लिए जेल अधीक्षक हैं, जेलर हैं। उन्हें जेल चलानी है। मुझे तो ये कहना है कि जेल का प्रबंध अच्छा हो। इसमें मेरे पढ़े लिखे होने की क्या जरुरत है। इसलिए नेताओं को पढ़ने-लिखने की जरूरत नहीं है।
मंत्री जी ने आगे दिव्य ज्ञान दिया कि नेताओंं के लिए पढ़ाई-लिखाई बिल्कुल भी जरूरी नहीं उन्हें सिर्फ विजनरी होना चाहिए। पता नहीं मंत्री जी अनपढ़ नेताओं से किस विजन की उम्मीद कर रहे हैं। वैसे तो मंत्री जी के बयान पर लोग उनको खरी खोटी सुना रहे हैं।