इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के मांधाता से बीजेपी विधायक नारायण पटेल (BJP MLA Narayan patel) का अजीब बयान सामने आया है। बोले कि अच्छी सड़कों (Road) के कारण सड़क दुर्घटनाएं (Road accident) हो रही है। सड़के अच्छी है तेज गति से वाहन (Speed vehicles) चलते हैं और तेज गति का वाहन अनियंत्रित (uncontrolled) कभी भी हो सकता है। इस स्थिति को मैंने खुद अनुभव किया है।
अच्छी सड़कें देश के विकास का प्रतीक होती है, अच्छी सड़कों से गांव शहर से और शहर गांव से जुड़ता है। क्या यही अच्छी सड़कें किसी की मौत का कारण हो सकती है?। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण पटेल का तो यही मानना है कि अच्छी सड़कों के कारण लोग वाहन तेज गति से चलते हैं और अनियंत्रित होकर दुघर्टना के शिकार हो जाते हैं। विधायक नारायण पटेल का कहना है कि उनकी विधानसभा मांधाता में सड़कें काफी अच्छी हैं। इस वजह से लोग तेज गति से वाहन चला रहे हैं और इसी कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
दरअसल खंडवा में पिछले एक सप्ताह से लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बार-बार सामने आ रही है। इसी को लेकर जब मीडिया ने विधायक से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आजकल सड़के अच्छी है खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की, वहां एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं। सड़कें अच्छी है तेज गति से वाहन चलते हैं बहुत तेज गति का वाहन अनियंत्रित कभी भी हो सकता है ये मैंने अनुभव किया है। इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनती है। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कुछ ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं सभी नहीं चलाते है। जो नशे में वाहन चलाते है इसलिए इस प्रकार के सड़क हादसे होते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक