BJD Internal Party Controversy: कटक. राज्यसभा सांसद और कटक बारबाटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देबाशीष सामंतराय ने एक विवादित बयान दिया. देबाशीष ने श्रीमयी मिश्रा के समर्थन में खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि श्रीमयी मिश्रा ने हमेशा सही बात कही है. पार्टी ने श्रीमयी को नजरअंदाज किया है. टिकट देने का वादा करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पार्टी के खिलाफ मुँह खोला तो कार्रवाई करना ठीक नहीं है. सबकी बात सुनी जानी चाहिए. देबाशीष ने यह भी कहा कि मैं पार्टी की बात सुनता हूँ और पार्टी में मेरी कभी अनदेखी नहीं हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में ऐसा करना उचित नहीं है.
Also Read This: ओडिशा विधानसभा में उर्वरक पर हंगामा: बीजद का जोरदार विरोध, सत्र शाम 4 बजे तक हुआ स्थगित

इस बीच, बीजेडी विधायक प्रमिला मल्लिक ने देबाशीष के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सत्ता सुख भोगने के बाद इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. देबाशीष सामंतराय बार-बार पार्टी विरोधी बयान देते हैं. अनुशासन समिति इस पर नजर रख रही है कि पार्टी में कौन क्या कर रहा है. पार्टी सुप्रीमो भी इस बात से वाकिफ हैं.
BJD Internal Party Controversy. धृतराष्ट्र विवाद के बाद, बीजेडी की वरिष्ठ नेता श्रीमयी मिश्रा ने एक बार फिर झूठे संन्यासियों के मुद्दे को उठाया. यह चर्चा अप्रत्यक्ष रूप से पांडियन के संदर्भ में की गई है.
Also Read This: भुवनेश्वर महिला कांस्टेबल हत्याकांड: पति पर हत्या का आरोप, शव कार में छिपाकर ले गया था ऑफिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें