भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी विधायकों को विभिन्न विभागों के कामकाज पर कड़ी नजर रखने और भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत मिलने पर विधानसभा में आवाज उठाने का काम सौंपा है।
बीजद की ओर से बुधवार को जारी एक पत्र में कहा गया है, “बीजद के माननीय विधायकों को इन विभागों की बारीकी से निगरानी, विधानसभा में हस्तक्षेप और विभागों से संबंधित अन्य मुद्दों के लिए आवंटित किया गया है।” राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की निगरानी पूर्व मंत्री और अठगढ़ के विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन करेंगे, जबकि वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर प्रमिला मलिक पंचायती राज और पेयजल तथा संसदीय मामलों के विभागों पर नजर रखेंगी।
घासीपुरा के विधायक बद्री नारायण पात्र महिला एवं बाल विकास विभाग पर नजर रखेंगे। इसी तरह निरंजन पुजारी गृह और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभागों से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे, जबकि वरिष्ठ नेता प्रताप केशरी देब सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग पर नजर रखेंगे।
ब्रज किशोर प्रधान, प्रसन्न आचार्य, अरुण कुमार साहू को क्रमशः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वित्त एवं सार्वजनिक उद्यम तथा जल संसाधन विभागों के कामकाज की निगरानी करने को कहा गया है। इस बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित 51 विधायक बीजद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
- Jharkhand: कल्पना सोरेन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, JMM के महाधिवेशन में हो सकती है घोषणा
- विष्णु का सुशासन : ई-बस सेवा से छत्तीसगढ़ में आ रही परिवहन क्रांति
- Spacex Starship Test: एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स स्टारशिप का 7वां टेस्ट फेल, लॉन्च के तुरंत बाद रॉकेट में हुआ ब्लास्ट, आसमान से बरसे आग के गोले, Tesla सीईओ ने खुद शेयर किया वीडियो
- संस्कारधानी में शर्मनाक हरकत: 5 साल की मासूम से दरिंदगी, चिप्स दिलाने के बहाने घर ले जाकर हैवान ने किया रेप
- बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन : BJP ने एक दर्जन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ ठोकी थी ताल