भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के सुप्रीमो और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज अपनी चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर रवाना हुए. यह दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाला है.

सर्जरी के बाद पहली बड़ी बैठक
दिल्ली रवाना होने से पहले नवीन पटनायक ने शनिवार को अपने निवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की अहम बैठक बुलाई. यह बैठक उनकी सर्वाइकल आर्थराइटिस सर्जरी से उबरने के बाद पहली बड़ी राजनीतिक सक्रियता मानी जा रही है. बैठक से संकेत मिला कि पटनायक अब पूरी तरह सक्रिय होकर पार्टी की नीतियों और रणनीति को दिशा देने में जुट गए हैं.
संगठन की शाखाओं की समीक्षा
पीएसी की बैठक में हाल ही में पुनर्गठित छात्र, युवा और महिला शाखाओं की समीक्षा की गई. सदस्यों ने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, बेहतर समन्वय और पहुँच बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
विधानसभा सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र (जो 10 दिनों में शुरू होगा) के एजेंडे पर भी चर्चा की गई. इसमें प्रमुख रूप से महिलाओं और कमजोर वर्गों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, किसानों के लिए उर्वरक की कमी और हाल ही में सम्पन्न रथ यात्रा के दौरान प्रशासनिक खामियाँ शामिल रहीं.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर अंतिम निर्णय पटनायक के हाथों में
बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. पीएसी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के हाथों में ही रहेगा.
दो दिग्गजों के बीच मुकाबला
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है. इसमें इंडिया ब्लॉक समर्थित उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी और एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के बीच सीधी टक्कर होगी. इस लिहाज से पटनायक का दिल्ली दौरा और उनकी रणनीतिक बैठकों को बेहद अहम माना जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक