भुवनेश्वर : बीजद ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब सरकार के नियंत्रण में नहीं रह गई है। सरकार इसमें विफल रही है। राजधानी समेत पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। पुलिस विधानसभा के अंदर और बाहर अपना दबदबा दिखा रही है। विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य ने कहा कि भरतपुर और भुवनेश्वर के कविसूर्यनगर की घटनाएं इसे साबित करती हैं।
उन्होंने कहा कि हर बातचीत में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है। सत्ताधारी पार्टी के साधारण कार्यकर्ता पुलिस के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं। यदि पुलिस स्वतंत्र रूप से काम नहीं करेगी तो अपराध बढ़ेंगे। सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि पुलिस पर दबाव न डाला जाए। पुलिस को अपराधों की रिपोर्टें मिल रही हैं। जिसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। इसलिए लोग अपराध कर रहे हैं। वे बड़ी मुश्किल से सत्ता में आये। उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने से रोकना चाहिए, अन्यथा कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब हो जाएगी।
इस बीच, भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया। अतीत की कानून और व्यवस्था की आलोचना की गई है। सरकार के मुखिया और मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता कानून और व्यवस्था है। पिछले वर्ष की तुलना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा में 4.2 प्रतिशत की कमी आई है। विपक्ष के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। पिछली सरकार के 24 साल के इतिहास पर नजर डालें तो पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह काम करती थी।
बीजद अब महांगा दोहरे हत्याकांड, परी, बेबीना मामलों को भूल चुकी है। उस समय मुझमें कार्रवाई करने का साहस नहीं था। अब सभी मामलों में दोषी पाये जा रहे हैं। क्या तब कोई पकड़ा गया था? कानून कभी भी उसके अनुसार नहीं चलता। सभी घटनाओं को समय पर निपटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार में बीजद का नशा अभी उतरा नहीं है और आरोप लगाया कि पुलिस का कोई डर नहीं है। इसीलिए वे यह शिकायत कर रहे हैं। इसका कोई आधार नहीं है। निरंजन पटनायक को घर पर रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान भुवनेश्वर में हुई हत्या का हत्यारा भी पकड़ा गया। विधानसभा नियमों के अनुसार काम करेगी। भाजपा विधायक अमर नायक ने कहा कि पुलिस किसी भी जनप्रतिनिधि पर अधिकार नहीं जताती।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान