भुवनेश्वर। फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज (एफएम कॉलेज) की छात्रा सोम्यश्री बिसी की आत्मदाह की घटना को लेकर बुधवार को राजधानी में बीजू जनता दल (बीजेडी) का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। पीएमजी स्क्वायर पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद पुलिस को पानी की बौछार और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। इस झड़प में बीजेडी के वरिष्ठ नेता प्रणब प्रकाश दास और पूर्व मंत्री प्रीतिरंजन घड़ाई (डैनी घड़ाई) घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, प्रीतिरंजन को प्रदर्शन के दौरान गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत कैपिटल अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं प्रणब दास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीजेडी इस घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार इस मामले में न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोम्यश्री की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे “संस्थागत विश्वासघात” और “पूर्व नियोजित अन्याय” बताते हुए कहा, “यह एक गंभीर अन्याय है, और हम इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
फिलहाल राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H