![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। सरकार मशीनरी का दुरुपयोग करना चाहती है, इसलिए बैलेट पेपर से सरकार चुनाव करा रही है. एलईडी के जमाने में भूपेश सरकार क्यों लालटेन युग में जा रही है. भूपेश सरकार सभी निकायों में फिसड्डी साबित हो रही है. जब हमारी सरकार थी, तब निकायों ने 12 फ़ीसदी तक का ग्रोथ दिया था. यह बात भाजपा सह-प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कही.
बीजेपी के सह प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया सरकारी ज़मीन का पट्टा अपने नाम कर रहे है. अपने शागिर्दों के नाम कर रहे हैं. ग़रीबों का आशियाना छिनकर खुद का आशियाना बनाया. वहीं निकाय चुनाव में गुटबाजी को खारिज करते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. ये चुनाव उदाहरण बनेगा कि इस चुनाव के बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
साय ने कहा कहा कि स्मार्ट सिटी वापस हुए क्योंकि सरकार फिसड्डी रही. भूपेश सरकार ने सिर्फ योजना में अपने नाम लगाने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के क़रीब आठ लाख मकान वापस करवा दिए. गरीब परिवार को केंद्र की योजना का लाभ ना मिल सके, इसके प्रयास भूपेश सरकार करती है.
बिरगांव में दारू घुसा तो ज़िंदा बचकर नहीं जाएगा वाले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर नितिन नबीन ने कहा कि उनके भाव को पकड़िए. उनका आशय ये था कि सरकार जिस तरह से मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है तो हमारे कार्यकर्ता भी मुँहतोड़ जवाब देंगे. इसके अलावा नितिन नबीन ने मुख्यमंत्री पर कुर्सी बचाने के लिए सौदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ का पैसा असम में खर्च किया, और अब कुर्सी बचाने बड़ा सौदा किया गया है.
वहीं साय ने दिव्य काशी, भव्य काशी के आयोजन को लेकर कहा कि देश की सांस्कृतिक विरासत को देश का हर नागरिक आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. दिव्य काशी, भव्य काशी का आयोजन किया जा रहा है. काशी हमारी सांस्कृतिक विरासत का केंद्र रहा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन का हर मंडल भी इससे जुड़ेगा.