अहमदाबाद। गुजरात में राजनीति अपने चरम पर है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
निखिल सवानी ने छोड़ी भाजपा
अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ दी है. वे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने भाजपा ज्वॉइन करने के अपने फैसले को एक भूल बताया.
निखिल ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ उसी का साथ देंगे, जो पाटीदारों के लिए बेहतर काम करेगी.
भाजपा पर रिश्वत देने का आरोप
इधर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने भाजपा ज्वॉइन करने के लिए उन्हें भी 1 करोड़ रुपए की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें तो 10 लाख रुपए दिए भी जा चुके हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि 1 करोड़ रुपए क्या कितने भी करोड़ रुपयों पर उन्हें खरीदा नहीं जा सकता है.
बता दें कि अभी हाल ही में पाटीदार आंदोलन के साथ लंबे वक्त से जुड़े रहे वरुण पटेल और रेशमा पटेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था.
वहीं आरोप लगाने वाले नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के करीबी हैं और पाटीदार आंदोलन के मेहसाणा के संयोजक हैं.
वरुण पटेल ने साधा निशाना
इधर बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए वरुण पटेल ने कहा कि नरेंद्र को 10 लाख नहीं, बल्कि 1 करोड़ रुपए लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी.
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने नरेंद्र पटेल को लेकर कहा कि उनके लगाए हुए सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.