भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 3 ऑडियो जारी करते हुए उत्तम नगर के विधायक पर गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली का आरोप लगाया है. भाजपा के आरोपों पर नरेश बालियान ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मामला फर्जी है और कई साल पुराना है और हाई कोर्ट ने इसे गलत, ट्रैप और धमकी बताते हुए चैनलों से हटवाया था.

BJP प्रवक्ता ने कहा, “हम ऑडियो क्लिप जारी कर रहे हैं जो आम आदमी पार्टी के वसूली करने वाले विधायक नरेश बालियान की एक गैंगस्टर के साथ बातचीत है. ऐसा व्यवहार है जैसे एक माता के 2 भाई. MLA बोल रहा है कि फलाना बिल्डर है इससे रुपए वसूल लें और साठगांठ देखिए ऑडियो क्लिप में बिलकुल स्पष्ट है.” डर भी है, क्योंकि वे कहते हैं कि दूसरे फोन पर बात करते हैं, सिग्नल में बात करते हैं, ताकि वे पकड़े नहीं जाएं. बिल्डर से कहा जा रहा है कि वे हवाला के माध्यम से आपस में पैसे बांटेंगे. भाजपा ने यह आरोप लगाया है जब एक दिन पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार और भाजपा पर कड़ा हमला किया था.

दिल्ली BJP के आरोप पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- ‘गृह मंत्री दिल्ली में क्राइम नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल को…

गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता आज त्रस्त है और बदलाव की बेला है, गुंडों और अपराधियों का कुछ दिन का खेला है. उन्होंने कहा कि अराजक पार्टी को समझना होगा कि उन्हें जनता ने इसलिए नहीं चुना है कि वे शराब घोटाले और वसूली रैकेट चलाएं. भाटिया ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की सहमति से नहीं हो सकता है. गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता आज त्रस्त है और बदलाव की बेला है, गुंडों और अपराधियों का कुछ दिन का खेला है, क्योंकि कुछ समय पहले भी नरेश बालियान का एक ऑडियो सामने आया था, जो इसी तरह की वसूली कर रहे थे, यह दूसरी बार है, इसलिए यह एक सिंडिकेट है.

दिल्ली में सरकारी ठेके पर महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब, एक्सजाइज विभाग के छापे में मैनेजर समेत 3 कर्मचारी गिरफ्तार

नरेश बालियान ने क्या कहा?

BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक X पर बालियान ने कहा, “माननीय हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इसे गलत बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था, ये कई साल पुराना मामला है.”, जब केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा, तो वे कई साल पुरानी फर्जी खबरों को लेकर आए हैं. माननीय कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो को हटवाया, तो बाकी लोगों को मजा आ रहा है. अगर आपने कुछ काम कर लिए होते तो आपको आज कुछ फर्जी करने की जरूरत नहीं होती. पुलिस, CBI और आपके बकवास.

AAP विधायक ने 2023 की एक खबर साझा करते हुए X पर लिखा, “भाजपा के कुकर्मियों, ये कोर्ट का आदेश पढ़ लो अपनी मनोहर कहानियों की खबर पर, और अपनी बकवास चालू रखो और मनोरंजन करते रहो, इस बार 3 सीट भी नहीं लाने देंगे. नजफगढ़ ड्रेन में नाक डुबा लो.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक