धीरज दुबे, कोरबा.  शहर में हर दिन सियासत नई करवट लेती है, नया रंग दिखाती है. इसी कड़ी में आज भाजपा और जेसीसीजे के नेता एक मंच पर नजक आए. भले ही प्रदेश की राजनीति में भाजपा और जोगी कांग्रेस एक दूसरे के विरोधी हों लेकिन कोरबा में कांग्रेसी मेयर के खिलाफ हल्लाबोलने के लिए दोनों पार्टी के नेता न केवल एकजुट हुए बल्की मंच भी साझा किया. दोनों पार्टी के नेता सुबह से शहर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

दरअसल कोरबा नगर पालिक निगम में कांग्रेस महापौर रेणु अग्रवाल है। भाजपा व निर्दलीय पार्षदों का आरोप है कि महापौर के द्वारा वार्ड विकास के कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है, इसके साथ ही निगम में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

विपक्षी पार्षद इसकी कई बार शिकायत निगम आयुक्त और कलेक्टर से कर चुके हैं, जब मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार से भाजपा व निर्दलीय पार्षद भूख हड़ताल में बैठ गए. निर्दलीय पार्षद में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष शिव अग्रवाल भी शामिल हैं.