दिल्ली। हरियाण में भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर अपनी एक बार फिर सरकार बना ली है. बीजेपी को सरकार बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री के फार्मूले को स्वीकार करना पड़ा है. मतलब मुख्यमंत्री बीजेपी से लेकिन जेजेपी से उपमुख्यमंत्री होगा. इसके साथ जेजेपी ने तीन मंत्री पद की मांग भी की.

दिल्ली में शुक्रवार की रात प्रेसवार्ता कर भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, कि 5 साल तक हरियाणा के विकास में बीजेपी और जेजेपी साथ मिलकर काम करेगी. जेजेपी की जो मांग थी बीजेपी ने उसे पूरा किया है. हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

आपको बता दे बहुमत से दूर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 6 सीट की आवश्यकता थी. ऐसी स्थिति में बीजेपी के सामने निर्दलियों के साथ ही जेजेपी का विकल्प था. अमित शाह ने जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की और उपमुख्यमंत्री के फार्मूले के साथ बात बन गई. जेजेपी के समर्थन के साथ अब गठबंधन वाली सरकार के पास पूर्ण बहुमत से ज्यादा की सीटें हो गई है. वहीं अमित शाह ने कहा कि कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार को समर्थन देने की बात कही है.