रायपुर। आज डिमॉनेटाइजेशन यानि नोटबंदी को एक साल पूरे हो गए. इसके विरोध में कांग्रेस पूरे देश में काला दिवस मना रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस का आंदोलन
राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में आज दोपहर को आंदोलन किया जाएगा. इसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल और अरुण उरांव समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. राजधानी में बड़ी आमसभा और शाम में कैंडल मार्च का भी आयोजन होगा.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने और कालाधन वापस लाने के सारे दावे खोखले साबित हुए हैं. नोटबंदी के कारण लोग पैसा होते हुए भी जरूरी सेवाओं के लिए तरसते रहे. बेटियों की शादी रुकी, इलाज के अभाव में लोगों ने दम तोड़ा, बैंकों में लाइन लग गई, अव्यवस्था के कारण कई लोगों की जानें गईं, बेरोजगारी बढ़ी, व्यापार ठप हो गया और भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरा गई.
भाजपा मना रही नोटबंदी का जश्न
इधर भाजपा आज नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर देशभर में जश्न मना रही है. भाजपा नेता आज जगह-जगह सभाएं करके लोगों को नोटबंदी के फायदे गिनाएंगे.
रमन सिंह ने गिनाए नोटबंदी के फायदे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और कालेधन पर चोट पड़ी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद, गरीबी, भ्रष्टाचार, महंगाई सबके पीछे कालाधन जिम्मेदार होता है और नोटबंदी ने इस पर कड़ा प्रहार किया.
सीएम ने कहा कि बैंकों में दबा हुआ कैश करीब 3 लाख करोड़ रुपए जमा हुए, साथ ही टेरर फंडिंग पर भी रोक लगी. कैशलेश भुगतान में 56 फीसदी की वृद्धि हुई. साथ ही देशभर के बैंकों में करीब 4 लाख 73 हजार संदिग्ध लेन-देन का पता चला.
सीएम ने कहा कि अब 300 सरकारी योजनाओं पर सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा जा रहा है.