राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। देर शाम तक वोटिंग और प्रत्याशियों के बीच विवाद का सिलसिला जारी रहा। लेकिन मतदान बीत जाने के अगले दिन भी मतदान दोबारा कराने की मांग उठ रही है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने री पोलिंग की मांग उठाई है। बीजेपी ने आज शनिवार को अटेर के 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है। 

सलमान खान के घर पत्नी संग पहुंचे दिग्विजय सिंह, पहुंचते ही बिलख कर रोने लगे परिजन

बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर पीठासीन अधिकारियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी की शिकायतों का निराकरण नहीं करने का आरोप लगाया है और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

मतदान से चूक गए सरकारी कर्मचारियों को क्या मिलेगा वोटिंग का अवसर ? कांग्रेस ने निर्वाचन दल से की यह मांग, प्रत्याशियों को स्ट्रॉन्ग रूम की CCTV लिंक भी देने की कही बात

बता दें कि कल मतदान के बाद दिग्विजय सिंह ने वॉर रूम की कमान संभालते ही प्रत्याशियों से फोन पर चर्चा की थी। साथ ही कहा था कि जहां-जहां पर गड़बड़ियां हुई है वहां री पोलिंग की मांग की थी। वहीं आज भी कांग्रेस ने कहा कि चुनावी ड्यूटी में लगे होने की वजह से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी मतदान से वंचित रह गए हैं। इस वजह से उन्हें पुनर्मतदान का अवसर दिया जाए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus