लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया है कि पिछले 65 सालों में हिंदुओं की आबादी करीब 8 फीसदी घट गई है. हालांकि, इस रिपोर्ट को लेकर अब BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश को अगर कांग्रेस के हवाले कर दिया तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा.

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक रिपोर्ट शेयर कर कांग्रेस से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, ”1950 और 2015 के बीच हिंदुओं की हिस्सेदारी 7.8% कम हो गई, जबकि मुस्लिम आबादी 43% की दर से बढ़ी है. कांग्रेस ने दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया. अगर यह देश उनके लिए छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा.”

पीएम की इकोनॉमिक काउंसिल की स्टडी में 1950 से 2015 के बीच आबादी की स्टडी की गई है. स्टडी के मुताबिक, हिंदुओं की आबादी देश में करीब 8 फीसदी की गिरावट हुई है. जबकि 1950 में अल्पसंख्यकों की आबादी में तुलना में 2015 तक 43.15 फीसदी का इजाफा हुआ है. 1950 में मुस्लिमों की आबादी 9.84 फीसदी थी. 2015 में मुस्लिमों की आबादी बढ़कर 14.09 फीसदी हो गई है.

कांग्रेस पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिमों की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी को चिंता का कारण बताया. कहा, ”यह कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण हुआ है. मुस्लिम लीग की तरह उन्होंने काम किया और इसलिए देश ने इस असंतुलन को देखा. हमें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 65 साल में घटी 7.8% हिंदू आबादी, मुस्लिम जनसंख्या में 43% का इजाफा. यह परिणाम कांग्रेस की गलत नीतियों का है.”

क्या है रिपोर्ट?

अंग्रेजी वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) ने देश की हिंदू और मुस्लिम आबादी से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की है. इसमें बताया गया कि 1950 और 2015 के बीच पिछले 65 साल में हिंदुओं की आबादी में करीब आठ फीसदी की कमी आई है और मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी बढ़ी है.