CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष कार्यपालिका और न्यायपालिका के मुद्दे पर इस मीटिंग पर सवाल उठा रहे हैं. अब भाजपा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम की तस्वीर साझा की है, जिसमें तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्ण ने शिरकत की थी.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व PM मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्णन की मुलाकात के फोटो पोस्ट किए हैं. उन्होंने लिखा, ‘साल 2009 में PM मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन CJI केजी बालकृष्णन शामिल हुए थे. ये सेक्युलर है, न्यायपालिका सुरक्षित है. PM मोदी CJI के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका ने भ्रष्ट है.’
इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘गणेश पूजा में शामिल होना कोई अपराध नहीं है. शुभ समारोहों, शादियों, कार्यक्रमों में कई मौकों पर न्यायपालिका और राजनेता मंच साझा करते हैं. लेकिन अगर प्रधानमंत्री CJI के घर पर इसमें शामिल होते हैं, तो उद्धव सेना के सांसद CJI और सुप्रीम कोर्ट की अखंडता पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस ईकोसिस्टम सुप्रीम कोर्ट पर ऐसे हमले करता है, जैसे राहुल गांधी ने पूर्व में किए थे. यह न्यायालय की शर्मनाक अवमानना और न्यायपालिका का अपमान है.’
PM मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी
18 सितंबर, 2009 को तत्कालीन PM मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली स्थित आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. 2009 में इंडिया टुडे में प्रकाशित तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कार्यक्रम में सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, शीला दीक्षित समेत कई नेता नजर आ रहे थे. इनके अलावा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्णन, राहुल गांधी नजर आ रहे हैं.
कार्यक्रम में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, तत्कालीन विदेश सचिव निरूपमा राय भी शामिल हुए थे. इन तस्वीरों में जस्टिस बालकृष्णन और सिंह बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी पहुंचे CJI के घर
बुधवार को PM मोदी भी CJI चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने साथ में गणेश पूजा की. PM मोदी ने तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने लिखा, ‘CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें.’
विपक्ष के नेता उठा रहे सवाल
राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोझ झा ने कहा, ‘गणपति पूजा एक व्यक्तिगत मामला है, लेकिन आप कैमरा लेकर जा रहे हैं. इससे मिल रहा संदेश असहज करने वाला है. भारत के मुख्य न्यायाधीश और प्रधानमंत्री बड़े लोग हैं. अब अगर वो तस्वीरें सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं.’ इससे पहले झा ने PM मोदी के CJI के घर जाने की तस्वीरें भी शेयर कर सवाल उठाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक