भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिन के चुनावी दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे. राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी के मंदिर दौरे पर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की वेशभूषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल हिंदुओं को भ्रमित करने के लिये शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने की कोशिश कर रहे हैं.
इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने पूछा, उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका? भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग राहुल को वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण बता रहे हैं. इस दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी हमला बोला.
राहुल आज इंदौर में सुबह नौ बजे व्यापारियों और व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे वे धार और तीन बजे खरगोन में सभाएं लेंगे. शाम को पांच बजे महू में आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.