रायपुर. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं,वैसे -वैसे नेताओं की भी भाग दौड़ शुरू हो गई है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के बाद,मोबाइल तिहार मना रहे हैं.वहीं कांग्रेस भी जनसंवाद के माध्यम से लोगों से रूबरू होने में लगी हुई है. ऐसे में यदि सियासी बयानबाजी न हो कम ही देखने को मिलता है.

दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस के जनसंवाद को लेकर शायराना अंदाज में ट्विट कर हमला किया है. बीजेपी ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ की तरफ से जारी ट्विट में कहा गया है कि न जनता न संवाद, सिर्फ झगड़ और फसाद,नेताओं के बीच वाद-विवाद,गजब है कांग्रेस का जंसंवाद.

 

 

इसके अतिरिक्त रायपुर उत्तर से विधायक और बीजेपी प्रवक्ताश्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा तीन बार से नकार दी गई कांग्रेस जनसंवाद यात्रा का असफल कार्यक्रम संचालित कर रही है.

इस कार्यक्रम में टिकट दावेदार और पद लोलुप नेताओं की भीड़ ही नजर आ रही है. कार्यक्रम से आम जनता का कोई लेनादेना नहीं है. जहां भी कार्यक्रम हो रहे हैं वहां से जनता नदारद हैं और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपस में बात करके यह साबित करने  की कोशिश कर रहे हैं कि उनका जनता से संपर्क हुआ है. जबकि वास्तिविकता यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता डॉ. रमन सिंह द्वारा चलाये जा रहे, हर वर्ग के कार्यक्रमों से पूरी तरह संतुष्ट है. और कांग्रेसियों के बार-बार उकसाने के बावजूद उनके इस कार्यक्रम में किसी भी किसम की भागीदारी से परहेज कर रही है.

सुंदरानी ने कहा कि कल रायपुर शहर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर के कुछ क्षेत्रों में दौरा किया,जनता से संवाद कायम करने की कोशिश की,लेकिन उसमें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई.

जनता के बेरूखी से कांग्रेसी नेताओं के होश उड़ गए हैं और उन्हें यह बात समझ में आ गयी है कि जनता उनकी शिगुफेबाजी में आने वाली नहीं है और वह पूरी तरह से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की जनहितैषी नीतियों के साथ हैं.