धनबाद/ रायपुर. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड में माहौल देखकर भाजपा गदगद है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने धनबाद लोकसभा के निरसा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह के पक्ष में प्रचार कर जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने धनबाद की जनता को अपने क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया.
धरम लाल कौशिक ने झारखंड में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग बीते दस दिन से यहां की जनता के बीच हैं. यहां की जनता ने हमें अपनापन देते हुए जीत का भरोसा दिलाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बलियापुर में सभा को सम्बोधित किया.
कौशिक के साथ छग प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, सौरभ सिंह, अमर सुल्तानिया सहित अन्य पदाधिकारी दस दिनों के चुनावी दौरे के बाद गुरुवार को वापस लौट गए. छग भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप व छग भाजयुमो अध्यक्ष विजय शर्मा झारखंड के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं.