श्रवण चौहान, धरमजयगढ़. विधानसभा धरमजयगढ़ से लीनव राठिया के भाजपा के प्रत्याशी के घोषणा होने के बाद ही भाजपा के आम कार्यकर्ता में विरोध के दिखाई दे रहे है. मंगलवार को ग्राम छरराटांगर में हजारों की संख्या में भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित सैकड़ों की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवार का विरोध किया. विरोध कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति के बाद अब भाजपा में भी परिवारवाद दिखाई दे रही है. परिवारवाद का आरोप लगा रहे भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी को चुनाव परिणाम में इसका असर देखने को मिलेगा. वही भाजपा समर्थित उम्मीदवार, विरोध का तेवर दिखा रहे कार्यकर्ताओं को कैसे सम्हाल पाएगी आगे आने वाल वक्त ही बतायेगा.
प्रत्याशी के पुर्नविचार के लिए उठाया आवाज
धरमजयगढ़ विधानसभा में परिवारवाद के खिलाफ कार्यकताओं में उठे विरोध के स्वर बैठक कर उम्मीदावर के नाम पर पुर्नविचार करने की बात कहे है. इस दौरान भाजपा समर्थित 4जिलापंचायत सदस्य, 15 जनपद सदस्य,नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 56 सरपंच सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं ने लगाया उपेक्षा का आरोप
वर्षों से पार्टी की सेवा करते आ रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारी जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर रहे है. पार्टी के लिए तप करने वाले, पार्टी की नीतियों तक जन-जन तक पहुंचाने वाले, सरकार की योजनाओं गुणगान करने वाले जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए परिवारवाद के चलते लीनव राठिया को उम्मीदवार घोषित किया है.
चुनाव में कार्यकर्ता कर सकते है विरोध
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिलचस्प राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहे है. कही प्रत्याशी चयन, तो कही प्रत्याशी के परिवारवाद, तो कही मन का प्रत्याशी न होने सहित कारण लगा कर सभी राजनैतिक पार्टी के जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता खुल कर सामने आ रहे है.परिवारवाद का आरोप लगा रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रत्याशी को लेकर यदि भाजपा के आला पदाधिकारी पुर्नविचार नहीं करते तो, विधानसभा में हार का सामना करना पडेगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ने विरोध में खडे कार्यकर्ताओं से संपर्क करना शुरु कर दिया है.