आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने शनिवार को बस स्टैंड चौक पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया. मंत्री लखमा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने संचार मंत्री देवूसिंह चौहान दन्तेवाड़ा प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई शासकीय कार्यों की समीक्षा की एवं सराहना भी किया था. केंद्रीय मंत्रियों के दौरा को जोड़ते हुए आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसे भाजपाइयों ने देश का अपमान बताया था. इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े : अगर आपके जीवन में भी है घोर संकट, तो घबराएं नहीं, ऐसे पायें संकटों से निजात…

इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करना मंत्री को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि इन शब्दों का उपयोग मंत्री की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. भारतीय जनता पार्टी मंत्री कवासी लखमा के इन शब्दों का घोर निंदा करती है, और इतने बड़े ओहदे पर रहते हुए ऐसे ओछे शब्दों के इस्तेमाल पर उनसे इस्तीफे की मांग करता है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: युवक की मिली अधजली लाश, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, फैली सनसनी, जानिए पूरा मामला…