धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। पृथ्वीरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कतरक दिया है। भाजपा प्रत्याशी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निवाड़ी कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नमांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे। यादव सीएम के साथ कलेक्टोरेट के अंदर जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना से निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। यह सामान्य सीट है। पांच बार के विधायक रहे बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के पश्चात जनता की सहानुभूति को देखते हुए कांग्रेस ने उनके बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर पर दांव खेला है।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने BJP सरकार पर लगाया किसानों से सम्मान निधि की राशि वसूलने का आरोप, कहा- ये कैसा किसानों का सम्मान?

कांग्रेस को उम्मीद है कि युवा नितेन्द्र में जनता उनके पिता को देखते हुए वोट करेगी। वहीं बीजेपी ने शिवपाल यादव को चुनावी समर में उतार दिया है। शिशुपाल यादव पिछला चुनाव सपा की टिकट पर लड़े थे और बृजेन्द्र सिंह राठौर से महज 6 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे। शिशुपाल की वजह से यहां बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी। शिशुपाल को टिकट देने के बाद इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। शिशुपाल सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ेः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में वनमंत्री विजय शाह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह कमजोर नहीं हैं