संदीप भ्रमरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरु हो गया है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे की खामियां गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उपचुनाव के दौरान किसानों के खाते में सम्मान निधि डाली, अब अपात्र बताकर उसी राशि की रिकवरी और वसूली के नोटिस थमा दिए हैं.

इसे भी पढ़ेः पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का केंद्र सरकार पर निशाना, किसानों से 5 करोड़ 60 लाख रुपए की सम्मान निधि वापस लेने का किया दावा

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”ये कैसा किसानों का सम्मान? पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर प्रदेश में उपचुनावों को देखते हुए बढ़-चढ़कर किसानों के खाते में राशि डलवायी गयी. इसका ख़ूब प्रचार-प्रसार किया, ख़ूब श्रेय लिया गया और अब प्रदेश में लाखों किसानों को अपात्र बताकर उन्हें राशि की रिकवरी की जा रही है.”

कमलनाथ ने ट्वीट में अपनी बात आगे कहते हुए लिखा कि ”जो इस राशि का उपयोग कर चुके हैं, जिनके पास अब वापस देने को पैसे नहीं है, अब वो अपनी ज़मीन व गहने गिरवी रखकर, कर्ज़ लेकर यह राशि चुकाने में लगे हैं. इन घटनाओं से पात्र किसान भी इस सम्मान निधि की खाते में आई राशि का उपयोग करने से डर रहे हैं कि कब सरकार उन्हें अपात्र बताकर राशि वसूलने का नोटिस ना थमा दें. वास्तव में यह किसान सम्मान निधि योजना प्रदेश के लाखों किसानों के लिए किसान अपमान योजना बन चुकी है.”

इसे भी पढ़ेः मिनी मुंबई में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिस ने लूट करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि बीते रोज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों से सम्मान निधि वापस लेने का आरोप लगाय था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने दावा किया था कि प्रदेश के शाजापुर जिले में 5 करोड़ 60 लाख रुपए की किसान सम्मान निधि वापस लेने के लिए किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कार से जा रहे युवक के सामने आ गया बाघ, जानिए फिर क्या हुआ