दिनेश द्विवेदी,कोरिया। साथ रहना ही नहीं था तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा. हमें धोका देकर तुमने, हमें कही का नहीं छोड़ा. ये वक्य इस शख्स पर सटीक बैठती है. क्योंकि कुछ ऐसा ही हुआ है सियासत में. दरअसल सियासत में शराब और शबाब कब भारी पड़ जाए, यह उनसे पूछिए जो राष्ट्रीय राजनीतिक दल की टिकट पाने के बाद अपनी टिकट गंवा बैठते है.

ऐसा ही कुछ हुआ कोरिया जिले में. जहां के मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा ने सूरज चंदेल को अपना प्रत्याशी बनाया था. सूरज ने नामांकन फार्म भी भर दिया था. साथियों के साथ अपने वार्ड में प्रचार भी कर रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी सूरज चंदेल का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल करने वाला कोई और नहीं उसी दोस्त और वार्ड का बीजेपी कार्यकर्ता है. पार्टी आलाकमान के हाथ यह वायरल वीडियो लग गया और शनिवार को पार्टी ने वीडियो वायरल करने वाला भाजपा कार्यकर्ता को वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा का प्रत्याशी बना दिया.

अब पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर सूरज निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहा है. टिकट कटने पर सूरज ने अब भाजपा का टिकट पाने वाले सुमित के चरित्र को लेकर सवाल उठा दिया है. सूरज का आरोप है कि सुमित पर प्रेम प्रसंग के कई मामले है. सूरज ने कहा कि मेरा जो वीडियो वायरल हुआ था वह 2 साल पुराना है. इस मामले को लेकर सूरज ने सुमित के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

इधर भाजपा प्रत्याशी बदले जाने के बाद अब भाजपा संगठन लिस्ट में त्रुटि होने का हवाला दे रही है. पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल का कहना है कि मंडल स्तर से ही सुमित चंदेल का नाम आया था, लेकिन लिस्ट में त्रुटिवश सूरज चंदेल छप गया था. यहां बड़ी बात यह है कि जब त्रुटिवश सूरज का नाम छप गया था तो पार्टी ने संसोधित सूची आखिर जारी क्यों नहीं किया. अब देखना यह होगा कि वार्ड क्रमांक 3 में शराब और शबाब को लेकर जारी सियासत कब थमती है.