न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के बिजरी नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. चुनाव के पहले ही कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग गए. भाजपा के निर्विरोध पार्षद की जीत का लोग जश्न मना रहे हैं. बिजुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक एक से भाजपा के निर्वाचित पार्षद सीताराम यादव ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इस पद पर उप निर्वाचन की घोषणा की थी. जिसके बाद यहां एक बार फिर भाजपा के पार्षद ने निर्विरोध जीत का परचम लहराया है.

कमजोर दिल वाले इस VIDEO को न देखें: नवविवाहिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मां-पापा को सॉरी कहा और मौत को लगा लिया गले

जिले के बिजुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के निर्वाचित पार्षद सीताराम यादव ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इस पद पर उप निर्वाचन की घोषणा की थी. जिसके बाद नगर परिषद बिजुरी उपचुनाव में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विवेक कुमार, कांग्रेस के कुंवर सिंह बघेल और निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद पाव ने नामांकन भरा था. 6 मार्च को चुनाव सम्पन्न होना था, लेकिन चुनाव के पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह व निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद पाव ने पहले मैदान छोड़ दिया था. अपना नामांकन वापस ले लिया, नगरपालिका वार्ड नं 1 में भाजपा के पार्षद प्रत्यासी विवेक द्विवेदी ने निर्विरोध विजयी हुए है. भाजपा के निर्विरोध पार्षद की जीत का लोग जश्न मना रहे है.

VIDEO वर्दी की गर्मी पड़ी भारी: पुलिसकर्मी ने फल वाले को थप्पड़ जड़ा और गाली गलौच की, कहा- बुला मंत्री विजय शाह को, अब हुआ निलंबित

नगर पालिका बिजरी के वार्ड नंबर 1 में होने वाले उपचुनाव में जहां 6 मार्च 2022 को मतदान होना था. जिसमें कुल 992 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करते. इस चुनाव में 500 पुरुष और 492 महिला अपने मतों का प्रयोग करने वाले थे, लेकिन मतदान से पहले ही सारे समीकरण बदल दिए. भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीताकर वार्ड नंबर 1 की सीट पर विवेक द्विवेदी को परिषद में कार्य करने का मौका दिलाने में अहम भूमिका अदा की है.

MP में कब होगी शराबबंदी ? उमा भारती को मिला मंत्री प्रद्युम्न का साथ, बोले- शराबबंदी होनी चाहिए, लेकिन लोगों को भी होना होगा जागरूक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus