धार। रविवार का दिन भाजपा के लिए कई लिहाज से अच्छा नहीं रहा. फूलों की माला पहनकर निकले नेताजी को जनता ने जूतों की माला पहना दी. नेताजी निकले तो थे हाथ जोड़कर लेकिन जनता ने उनका स्वागत जूतों से कर दिया.

मामला धार जिले के धामनोद नगर परिषद के चुनाव का है. यहां से भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. आज सुबह दिनेश शर्मा बाजे-गाजे और लाव लश्कर के साथ घर-घर प्रचार के लिए निकले थे. उसी दौैरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें जूतों की माला पहना दी. जूतों की माला देख नेताजी चौंक गए और उन्होंने बुजुर्ग का हाथ पकड़ लिया लेकिन बुजुर्ग ने उन्हें माला पहना दी. बुजुर्ग ने न सिर्फ उन्हें जूतों की माला पहनाई बल्कि जमकर खरी-खोटी भी सुनाई.

इस घटना से प्रत्याशी हक्का-बक्का रह गया, लेकिन ज्यादा तमाशा न बने, इसलिए हाथ जोड़ फिर भी नेताजी मुस्कराते रहे. मध्य प्रदेश में यह अपने आप में इस तरह का पहला मामला है. इसे उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी के साथ बीजेपी के खिलाफ ऐंटीइंकामवेन्शी माना जा रहा है. इस घटना से प्रदेश बीजेपी के नेता भी हैरान हैं और माना जा रहा है कि 2018 के लिए प्रदेश में शिवराज की राह आसान नहीं रहेगी.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BcLskKZfAc8[/embedyt]