चुनाव में BJP के पदाधिकारी को केवल एक ही वोट हासिल हुआ. यहां गौर करने वाली बात यह है कि उनके घर में ही कुल पांच सदस्य हैं. भाजपा पदाधिकारी को एक वोट मिलने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस एक वोट की वजह से भाजपा उम्मीदवार लोगों के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर इस मामले को लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं.
तमिलनाडु निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट से वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को मात्र एक वोट मिले हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि भाजपा उम्मीदवार के अपने ही परिवार में करीब पांच सदस्य हैं. सोशल मीडिया ट्विटर पर #Single_Vote_BJP खूब ट्रेंड कर रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा पदाधिकारी के घर में ही कुल पांच सदस्य हैं. इसके बाद भी उन्हें एक वोट मिला है.
पत्रकार रणविजय सिंह ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, “तमिलनाडु निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को कुल एक वोट मिले, प्रत्याशी के घर में ही पांच सदस्य हैं. इन चार लोगों के दिमाग की जांच होनी चाहिए, आखिर प्रोपोगेंडा से कैसे बच गए?”
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : BJP को बड़ा झटका, भाजपा के मंत्री अपने विधायक बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल…
तमिलनाडु निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशी को कुल 1 वोट मिले, प्रत्याशी के घर में ही 5 सदस्य हैं.
इन 4 लोगों के दिमाग की जांच होनी चाहिए, आखिर प्रोपोगेंडा से बच कैसे पाए?
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 12, 2021
मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिले एक वोट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सिर्फ एक वोट, खुद का. भाजपा नेता को उसके अपने परिवार ने ही वोट नहीं दिया.”
सिर्फ एक वोट… खुद का
बीजेपी नेता को उसके अपने परिवार ने वोट नहीं दिया….TN local body poll: Why only one vote for BJP functionary, wonders Twitter. His answer… https://t.co/JrJhe8idO1 via @NewIndianXpress
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) October 12, 2021
कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ‘ भाजपा प्रत्याशियों की हैसियत अब यह हो गई चुनावों में इन्हें एक–एक वोट मिल रहे हैं. कोयंबटूर में वार्ड मेम्बर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 1 वोट मिला जबकि घर में ही पांच सदस्य हैं. भाजपाईयों पर जब उनके परिवार के लोग ही भरोसा नहीं कर रहे हैं देश क्यों करे.’
भाजपा प्रत्याशियों की हैसियत अब यह हो गई चुनावों में इन्हें एक-एक वोट मिल रहे हैं॥
कोयंबटूर में वार्ड मेम्बर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 1 वोट मिला जबकि घर में ही पांच सदस्य हैं॥
भाजपाईयों पर जब उनके परिवार के लोग ही भरोसा नहीं कर रहे हैं देश क्यों करे❓#Single_Vote_BJP pic.twitter.com/5Y54GGoY6m
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) October 12, 2021