BJP Candidate List for Jammu Kashmir and Jharkhand Bypolls: जम्मू-कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने दोनों राज्यों की कुल तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं.
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा सीट से देवयानी राणा को टिकट दिया है. वहीं झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
Also Read This: गाजा में ‘फ्रीडम के नाम पर जिहाद’, हमास ने इजरायल के लिए मुखबिरी के शक में 8 लोगों को सरेआम मारी गोली, VIDEO VIRAL

झारखंड की घाटशिला सीट से बाबूलाल सोरेन मैदान में (BJP Candidate List for Jammu Kashmir and Jharkhand Bypolls)
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. सोमवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ हुई.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने जानकारी दी कि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. उन्होंने बताया कि नामांकन 21 अक्टूबर तक जारी रहेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी.
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है. इसके बाद उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
यह सीट झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हुआ था. घाटशिला क्षेत्र में करीब 2.56 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.31 लाख महिलाएं शामिल हैं.
Also Read This: AIADMK सांसद का विवादित बयान: बोले- “स्टालिन वोट के लिए फ्री वाइफ भी बांट देंगे”, DMK मंत्री ने कहा- “महिलाओं का अपमान करने वाला इंसान नहीं हो सकता”
जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर उपचुनाव (BJP Candidate List for Jammu Kashmir and Jharkhand Bypolls)
जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों बडगाम और नगरोटा पर भी उपचुनाव होने जा रहे हैं. नगरोटा सीट 77 नंबर विधानसभा क्षेत्र है, जो देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद 31 अक्टूबर 2024 को रिक्त हुई थी. यहां नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को और नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है.
मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने युवा और अनुभवी चेहरों के संयोजन के साथ अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Also Read This: IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान: छोड़ा 6 मिनट का वीडियो और 3 पेज के सुसाइड नोट, लगाए गंभीर आरोप, कई बड़े नाम आए सामने
बीजेपी ने मैदान में उतारे संतुलित उम्मीदवार (BJP Candidate List for Jammu Kashmir and Jharkhand Bypolls)
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड दोनों में क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशी चुने हैं.
बडगाम से आगा सैयद मोहसिन को टिकट देना पार्टी के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि वह स्थानीय स्तर पर धार्मिक और सामाजिक दोनों मोर्चों पर प्रभाव रखते हैं.
वहीं नगरोटा से देवयानी राणा को उतारना बीजेपी की “युवा और महिला नेतृत्व” को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है.
झारखंड में बाबूलाल सोरेन आदिवासी समुदाय से आते हैं, जिससे घाटशिला सीट पर पार्टी को स्थानीय वोट बैंक में मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Also Read This: संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप: चलती ट्रेन में अकेली यात्री पर टूटा दरिंदा, मोबाइल और पैसे लूटे, जांच जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें