प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इसी कड़ी में वे फाफाडीह स्थित पाटीदार समाज के गरबा ग्राउंड में भी शामिल होने गुरूवार को पहुंचे थे.

 लेकिन समाज के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गरबा ग्राउंड में इंट्री नहीं दी गई. हालांकि पुरंदर मिश्रा के निज सचिव ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक वे पाटीदार समाज के गरबा ग्राउंड में गए जरूर थे, लेकिन उन्हें बार-बार दूसरे कार्यक्रम में जाने के लिए फोन आ रहे थे इसलिए वे वहां आज जाएंगे. लेकिन समाज के पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की और कहा- कि हां, हमने बीजेपी प्रत्याशी को अंदर आने नहीं दिया गया और ये कहा कि जब तक वे देवजी भाई पटेल के साथ वे नहीं आएंगे उन्हें इंट्री नहीं दी जाएगी. हालांकि उनके साथ वहां रायपुर सांसद सुनील सोनी भी मौजूद थे और उनका समाज ने स्वागत किया और उन्हें बकायदा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया गया.

बता दें कि सकल गुजराती समाज लगातार इसका विरोध कर रहा है कि उनके समाज के एक भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दी गई है. वहीं पिछले दिनों समाज की एक बैठक भी हुई थी. सकल गुजराती समाज के पदाधिकारी हितेश रायचुरा से लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि मीडिया में उनके नाम से विरोध किए जाने की कुछ खबरें छपी थी, लेकिन ये उनकी जानकारी में नहीं है.

हालांकि भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के ऑफिस से ये जानकारी मिली है कि वे आज पाटीदार समाज के गरबा ग्राउंड में जाएंगे और जो प्रोग्राम शेड्यूल बना है उसमें देवजी भाई पटेल का नाम कार्यक्रम शेड्यूल में संर्पक की सूची में लिखा गया है.