India General election phase 6th voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा की वारदात हुई। झारग्राम लोकसभा केंद्र में मतदान के दौरान हिंसा बीजेपी उम्मीदवार प्राणनाथ टुडू (BJP candidate Prannath Tudu) पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है। हमले में प्राणनाथ टुडू घायल हो गए। उन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें लगी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें BJP कैंडिडेट और सुरक्षा जवान भागते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी ने इसके लिए TMC पर आरोप लगाया है। वहीं टीएमसी ने आरोपों से इंकार किया है।

पीएम की कुर्सी के साथ ‘म्यूजिकल चेयर’ खेलना चाहता है इंडी गठबंधन, पाटलिपुत्र की धरती से PM Modi ने क्यों कही ये बातें

जानकारी के मुताबिक झारग्राम के गड़वेता विधानसभा का मोगलापाटा गांव के मतदान केंद्रों के अंदर भाजपा एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी। शिकायतों के बाद गड़वेता वहां जा रहे थे। प्राणनाथ जैसे ही टुडू इलाके में पहुंचे। करीब एक से डेढ़ सौ ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Amit Shah: अमित शाह ने बता दिया पांच चरण में कितनी सीटें जीत चुकी है BJP, गृह मंत्री के इस दावे से विरोधियों के माथे पर आ जाएगा पसीना

इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया। इस पर उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान सीआईएसएफ के दो जवानों को सिर में चोटें आईं। इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार और सुरक्षाकर्मियों को उल्टे पैर दौड़कर भागना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ी पुलिस टुकड़ी को इलाके में भेजा गया है।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H