दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब 55 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है. कांग्रेस के निर्मला गहतोड़ी उनके सामने चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उनकी जमानत तक जब्त हो गई. उन्हें सिर्फ 3141 वोट हासिल हुए.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत तो पा लिया था, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. हालांकि हार कर भी उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवाई. पार्टी ने राज्य की सत्ता की कमान उन्हीं को सौंपी. अब उनके लिए विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी था. इस बार उन्होंने चंपावत सीट चुनी.

प्रचार में उतरे थे यूपी के सीएम योगी
31 मई को हुए चंपावत विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में स्थित चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कुल 96,213 मतदाता हैं. मुख्यमंत्री ने खुद तो यहां जोरदार प्रचार किया, उनके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने आए और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की थी.

2017 में 17360 वोटों से जीते थे कैलाश
चंपावत सीट पर साल 2017 में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने 17,360 वोटों के अंतर से जीतकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आज चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम धामी ने 54,121 वोटों से जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बनाया. खटीमा से धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को चंपावत के रण में लगाया गया था, लेकिन यहां उनका कोई दांव काम नहीं आया और कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.