चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस के अक्षय कांति बम समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेकर बीजेपी के लिए मैदान खुला छोड़ दिया है। इस बीच आरएसएस में काम कर चुके एक शख्स भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इंदौर में जनहित पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चंद कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है और वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर में जनता को न्याय दिलाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी उन पर न दबाव बना सकती और न प्रलोभन दे सकती है। 

MP में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका: CONGRESS MLA रामनिवास रावत और महापौर BJP में शामिल, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता

जनहित पार्टी के अभय जैन लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आज मीडिया से चर्चा की और कहा कि भाजपा के कई नेताओं ने उनसे संपर्क किया था। वह आरएसएस में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथी को भी प्रलोभन आया था और उनके समर्थकों को मुख्यमंत्री से मंच पर स्वागत करने का भी आश्वासन दिया था। लेकिन उनके कार्यकर्ता उनके साथ में हैं और इसी कारण आज वह मैदान में हैं। 

भाजपा के साथ भीतरघात! इमरती देवी का एक और ऑडियो वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी से अपने समर्थकों की मीटिंग करवाने की कह रही बात

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हो रहा है वह गलत है। लोकतांत्रिक देश है और सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। भाजपा जो कर रही है वह बीजेपी, हिंदू और भारत के चरित्र के विरुद्ध है। यह विदेशी लोकतंत्र में होता है कि आप चर्चा से भाग रहे हैं। बीजेपी के इस चरित्र को जनता नकार देगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H