शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनाई गई है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा वार अलग-अलग ‘सी’ और ‘डी’ कैटेगरी बनाई है। पार्टी का कमजोर और हारी हुई सीटों पर खास फोकस रहेगा। हारी हुई सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी। कम अंतर से हारी हुई सीटों पर अलग से चर्चा हुई हैं।

दरअसल, दिल्ली में बुधवार की देर रात भाजपा मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमजोर और हारी हुई सीटों को लेकर प्लानिंग बनाई गई है। बीजेपी ने ‘सी’ और ‘डी’ कैटेगरी में सीटों को बांटकर उस पर काम करने की रणनीति तैयार की है।

MP Election 2023: AAP ने तय किए 30 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम, 20 अगस्त को होगी घोषणा

सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कमजोर सीट यानी ‘सी’ और ‘डी’ कैटेगरी की सीटों पर इस बार प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी जाएगी। ताकि उम्मीदवारों को तैयारी करने का पूरा मौका मिले। ‘सी’ कैटेगरी की सीटें वैसी सीट है, जहां बीजेपी दो से अधिक बार हारी है और जब जीती भी है तो वोट का अंतर काफी कम का रहा है। ‘डी’ कैटेगरी की सीट वैसी सीट है जहां बीजेपी कभी नहीं जीती है। ऐसे में इन सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा।

एमपी पर खास फोकस

मध्य प्रदेश पर बीजेपी का खास फोकस रहेगा। एमपी में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल रखी है। प्रदेश की 27 सीट पर मुख्य चर्चा हुई, जिस पर पिछले चुनाव में 1000 से कम वोट से पार्टी हारी थी। इन सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा 102 एस्पिरेशन सीट पर भी चर्चा हुई जो पिछली बार हारे थे। इसमें 30 बिलकुल कमजोर यानी डी कैटेगरी की सीट पर भी चर्चा हुई है।

मालवा और मध्य के बाद अब ग्वालियर-चंबल पर शाह की निगाह: 20 अगस्त को ग्वालियर आएंगे अमित शाह, पदाधिकारियों और दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर तैयार करेंगे रणनीति

MP की इंटरनल रिपोर्ट पर भी हुई चर्चा

इस बैठक में एमपी से आई पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई, जिसमे बताया गया है कि बीजेपी संगठन और केंद्र सरकार को लेकर जनता में नाराजगी नहीं है। लेकिन लंबे समय से सत्ता में रहने की वजह से समर्थकों और कोर वोटर्स में उदासीनता है। इस उदासीनता को दूर करने के कदमों पर भी चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ में भी कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट है। यहां ‘डी’ कैटेगरी की 5 सीट है। जहां भाजपा अभी से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुटेगी। ताकि चुनाव से पहले सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार प्रसार का पूरा मौका मिल सके। इसके साथ ही कमजोर सीटों पर बड़े नेताओं को फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली और पंजाब मॉडल को लेकर सियासत: BJP ने आप और कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- MP में चलेगा शिवराज मॉडल

आपकों बता दें कि साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वहीं छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus