दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब थोड़ा ही वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीति मजबूत करने में लगी है। चुनाव को लेकर दिल्ली मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, फग्गन सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं।

नरेंद्र सलूजा के साथ फिर साइबर ट्रैप की कोशिश: फेक Twitter आईडी की फॉलोअर्स लिस्ट में कई कांग्रेस नेता, साइबर सेल में करेंगे शिकायत

‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जमीन पर सिर रखकर उनके परिजनों के सामने किया शहीदों का सम्मान, देखें VIDEO

चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक साबित हो सकती है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। दिल्ली में हो रही इस बैठक में कमजोर सीटों को लेकर रणनीति तय होगी। इसके साथ ही प्रदेश की 60 से 70 सीटों को लेकर गहन मंथन हो सकता है।

ये दिल तुम्‍हारे प्‍यार का मारा है दोस्‍तों…VIDEO: सीएम शिवराज ने हमीदिया कॉलेज को दी पुस्तकालय की सौगात, कहा- स्कूल-कॉलेज के दिन जिंदगी के सबसे सुखद पल

वहीं 60 से 70 सीटों को लेकर पर विशेष घोषणा की तैयारी को लेकर प्रत्याशी चयन पर मंथन हो सकता है। पहले नाम तय करने का फैसला लिया जा सकता है। वहीं मैदान में तैयारी के लिए समय मिले इसलिए प्रत्याशियों का पहले चयन किया जाएगा। बैठक में विजय संकल्प यात्रा निकालने को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही वेलफेयर स्कीम्स को लेकर भी मंथन होगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus