नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वो कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु में सोमवार को आखिरी सांस ली. अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनंत कुमार एक असाधारण नेता थे और वह कम उम्र में ही समाज की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आ गए थे. वह हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद किये जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अनंत कुमार जी एक सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्री पदभार संभाला. वह भाजपा संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. खासकर कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जी-जान से काम किया. वह अपने क्षेत्र में हमेशा सर्वसुलभ भी रहते थे.
बता दें कि भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे. उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्रियों में से एक थे.