नई दिल्ली। दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की सरकार बननी लगभग तय हो  गई है. लेकिन बीजेपी का वह प्रत्याशी जो इस चुनाव में मुख्यमंत्री का दावेदार था उसे करारी हार झेलनी पड़ी है.

यहां बात हो रही है हिमाचल प्रदेश में भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की. धूमल सुजानपुर सीट से चुनावी मैदान में थे उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार राजिन्दर राणा ने शिकस्त दी है. जबकि राज्य में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है.

सीएम कंडिडेट की हार भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं अब हिमाचल में इस बात को लेकर भी राजनीति शुरु हो गई है कि वहां मुख्यमंत्री का ताज बीजेपी किसके सर सजाएगी. धूमल कांग्रेस के उम्मीदवार राजिन्दर राणा से 3 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. लेकिन इस हार से बीजेपी को बड़ा झटका हिमाचल में उठाना पड़ा है.