रायपुर. बजरंग दल बैन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले को लेकर भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने सरकार पर निशाना साधा है. नितिन नबीन ने कहा, मुख्यमंत्री ने पहले राम पर ताला लगाया. अब बजरंगबली पर पाबंदी की बात कर रहे हैं. बजरंगबली का अपमान करना इनके लिए सामान्य बात है. राम को चुनौती दी गई थी, आज कांग्रेस का क्या हश्र है सबके सामने है. अब बजरंगबली को चुनौती दी है तो आपके अंत होने का समय आ गया है. सनातनी समाज को पीड़ित और शोषण करने का काम किया जा रहा है.

आगे नितिन नबीन ने कहा, कांग्रेस कहती है BJP रामराज्य पर राजनीति करती है, हम रामराज्य लाना चाहते हैं. वो कांग्रेस जिन्होंने राम के होने में सवाल उठाया था, राम के मंदिर में ताला कौन लगाया. रामराज्य का अर्थ होता अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इसका मतलब समझते भी हैं. 100 जन्म ले लेंगे तब भी सरकार को समझ नहीं आएगा.

भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, पीएम मोदी एटीएम नहीं है. पीएम मोदी पर्यटन नहीं कर रहे है, देश में ही घूम रहे हैं. भूपेश बघेल कांग्रेस के एटीएम हैं. मोदी पार्टी के लिए प्रचार करने जाते हैं. चढ़ाव चढ़ाने नहीं जाते हैं. जो छत्तीसगढ़ की जनता का जवाब नहीं दे पाया वो देश की जनता का क्या जवाब दे पाएगा? केरल में जो बजरंग बली का अपमान किया है सजा तो मिलेगी.

साथ ही BJP के सहप्रभारी नितिन नबीन ने केरल स्टोरी को देश और छग में टैक्स फ्री करने की मांग की है. उन्होंने कहा, इस फ़िल्म में कई विषय को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री से भी कहना चाहता हूं, आप यहां टैक्स फ्री करें. फ़िल्म में हमारी बहनों के साथ हो रहे अत्याचार को दिखाया गया है, छग में भी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.

सीएम बघेल को अपशब्द कहने वाले बालक का वीडियो सार्वजनिक करने पर नितिन नबीन ने कहा, सत्ता में बैठते हैं तो विरोध झेलने की क्षमता होनी चाहिए. बालक को सार्वजनिक कर दिया, उसकी सुरक्षा का मामला आ गया है. नाबालिक बच्चा है.
रामराज्य की बात करते हैं बहुत कुछ सहना पड़ता है.

आगे नितिन नबीन ने बिरनपुर में हुए भुनेश्वर साहू की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा, जहां घटना हुई वो क्षेत्र मंत्री रविन्द्र चौबे का है. मंत्री रविंद्र चौबे ने लोगों से पूछना मुनासिब नहीं समझा की उनका पक्ष क्या है ? पूरे मामले में चुप्पी साधे हैं. परिवार वालों को न्याय मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, परिवार के लोगों ने खुलकर रविंद्र चौबे पर आरोप लगाया है. समाज की चिंता रविन्द्र चौबे ने नहीं की, वह परिवार स्वभिमानी परिवार है. सहायता राशि को लेने से उस परिवार ने इंकार कर दिया. बीजेपी परिवार के साथ है,रणनीति बनाकर न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे.