शब्बीर अहमद, भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर बीजेपी फिर इलेक्शन कमीशन पहुंची है। बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पटवारी को प्रचार से बैन करने की मांग की है। पीएम मोदी पर की गई बयानबाजी को लेकर शिकायत की गई है। भिंड में मीडिया को दिए बयान में पटवारी ने पीएम की तुलना ‘रावण’ से की थी। बता दें कि हफ्तेभर में जीतू पटवारी पर 4 FIR दर्ज हो चुकी है।

बीजेपी ने पीसीसी चीफ की शिकायत चुनाव आयोग से की है वहीं जीतू पटवारी पर एक और FIR दर्ज हो गई है। अशोकनगर के कोतवाली थाने में पटवारी पर ST/SC का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेत्री शीला जाटव की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर FIR दर्ज हुई है। इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान को लेकर जीतू पटवारी पर दूसरी FIR है।

असदुद्दीन ओवैसी के भगवा पट्टा पहनने पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान: कहा- सभी लोग भगवा मय हो जाएंगे, POK और गांधी परिवार के लिए कही ये बड़ी बात 

एक हफ्ते के अंदर जीतू पटवारी पर चौथी FIR दर्ज

इससे पहले जीतू पटवारी पर भिंड, जोबट और ग्वालियर के डबरा में FIR हो चुकी है। भिंड बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी। भिंड जिले के उमरी थाने में पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। देवाशीष जरारिया पर जीतू पटवारी ने बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगाया था। बता दें कि देवाशीष जरारिया कांग्रेस से बसपा में गए हैं। इसके अलावा पटवारी पर जोबट में रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H