राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। जिसमें बीजेपी ने लाडली बहना योजना का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि वीडियो के जरिए शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही एक्स आईडी स्थाई रूप से बंद कर कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी ने शिकायती आवेदन में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने एमपी में सर्वाधिक लोकप्रिय लाडली बहना योजना का मजाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विरुद्ध भ्रामक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के प्रति इस तरह का मजाक उड़ाना राजद्रोह की श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें: संस्कारधानी में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद: स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

आवेदन में आगे लिखा- मुख्यमंत्री के विरुद्ध पोस्ट की गई वीडियो में शब्दों का जो चयन किया गया है, वह यह है कि ‘घर-घर में खौफ हो’ यह प्रदेश की शांति व्यवस्थ्था बिगाड़ने और आम जन में खौफ पैदा करने का इरादा रखता है। कांग्रेस नेता द्वारा इस वीडियो के माध्यम से मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की साजिश है। बीजेपी ने इस वीडियो को रोकने और मितेंद्र सिंह की एक्स आईडी को बंद करने के साथ उनपर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m